Live 7 Bharat
जनता की आवाज

कन्या भोज के बहाने दो सगी बहनों को किया अगवा

दो दिन पहले दो महिलाओं ने वारदात को दिया अंजाम

- Sponsored -

दिल्ली डेस्क

- Sponsored -

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नवरात्र की आड़ में दो सगी बहनों के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. दो दिनों पहले कन्या भोज के बहाने बहनों को ले जाया गया था परन्तु उनका अबतक सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस की टीमें लगातार उनकी तलाश में जुटी हुयी हैं.
पुलिस सूत्रों के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के पीरगेट स्थित कर्फ्यू वाली माता मंदिर से दो सगी बहनों को ले जाया गया. कन्या भोज के बहाने दो महिलाएं उन्हे आटो में ले गयी. इसके बाद दोनों बहनें वापस नहीं लौटी तो इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज करायी गयी. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत सक्रिए हो गई. अलग-अलग टीमों को दोनों बच्चियों की तलाश में लगाया गया  लेकिन अबतक दोनों बच्चियों का पता नहीं चल सका है.
पुलिस ने बताया कि मुकेश आदिवासी नामक एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ लालघाटी के समीप बरेला गांव में रहता है. यहां वो अपने एक रिश्तेदार के यहां रहकर मजदूरी करता है. उसकी पत्नी लक्ष्मी दोनों बेटियां काजल और दीपावली के साथ शनिवार को कर्फ्यू वाली माता मंदिर में बैठी थी, तभी दो महिलाएं एक आटो में आयी और कन्या भोज के बहाने दोनों को अपने साथ ले गयी.

इनपुट : वार्ता

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: