- Sponsored -
राम प्रसाद सिन्हा
पाकुड।जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड के पंचूवाड़ा नार्थ कोल ब्लॉक में कोयला ढुलाई एवं खुदाई जबरन बंद कराने,कोल कम्पनी के कर्मियों को धमकाने ,सरकारी कार्य मे बाधा देने, राष्ट्रीय सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने को लेकर झारखण्ड मानवाधिकार जनजागृति कल्याण परिषद के अध्यक्ष मुन्ना हेम्ब्रम उनके समर्थक विजय हेम्ब्रम, बीटी एंजेल,तारा हेम्ब्रम, तुलसी बास्की, पतरस हांसदा ,मंटू मुर्मू सहित एक सौ अज्ञात के खिलाफ अमड़ापाड़ा थाने में बुधवार को देर शाम दो अलग अलग एफआईआर दर्ज किया गया है।पहला प्राथमिकी अमड़ापाड़ा थाना काण्ड संख्या 8/22 भारतीय दंड विधान की धारा 147,148,149,323,341,504,506,509 एवं353 के तहत पंचू वाड़ा कोल माइंस के प्रोजेक्ट ऑफिसर तरनी सेन मांझी के लिखित शिकायत पर एवं दूसरा मामला कांड संख्या 9/22 कनीय अभियंता सह प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सोहेल सेख के लिखित शिकायत पर दर्ज की गयी है। शिकायत के मुताबिक मुन्ना हेम्ब्रम एवं नामजद आरोपियों एवं अज्ञात उनके समर्थक हरवे हथियार से लैस होकर कोयला खदान पहुंचे एवं काम कर रहे कर्मियों को गाली गलौज किया धमकाया एवं जबरन माइनिंग एवं ट्रांसपोर्टिंग का काम बंद करा दिया जिससे सरकारी राजस्व की क्षति हुई।श्री मांझी ने शिकायत में उल्लेख किया है कि उक्त आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने के कारण कर्मचारियो को कार्य स्थल से जान बचाकर भागना पड़ा।वही कनीय अभियंता ने कोविड गाइड लाइन का अनुपालन करने के दौरान सरकारी काम मे बाधा डालने,पुलिस कर्मियों के खिलाफ लोगो को भड़काने,विधि व्यवस्था के संधारण में बाधा उत्तपन्न करने के आरोपो के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है।यहां उलेखनीय है कि मुआवजा का भुगतान विसनपुर के विस्थापितों को करने सहित बुनियादी एवं मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की मांग को लेकर बीते 17 जनवरी से मुन्ना हेम्बरम सहित उनके सैकड़ों समर्थकों ने पचूवाडा नार्थ कोल ब्लॉक में कोयला उत्तखनन सहित उसके परिवहन पर रोक लगा दी थी।श्री हेम्ब्रम एवं उनके समर्थकों के जारी आंदोलन की वजह से बुधवार शाम पाँच बजे के पहले तक खदान में काम काज बंद था परिवहन भी पूरी तरह ठप जिससे लगभग 9 करोड़ रुपये का नुकसान कोयला कम्पनी सहित सरकार को उठाना पड़ा है।
- Sponsored -
Comments are closed.