Live 7 Bharat
जनता की आवाज

बालू में दबने से दो मजदूर की मौत

- Sponsored -

सारण : जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र में गंगा नदी के किनारे शुक्रवार को नाव से बालू उतार रहे दो मजदूर बालू उतारने के दौरान गंगा नदी में गिर गये जिनपर बालू का टीला ढहने से मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अवतार नगर थाना क्षेत्र में गंगा नदी के किनारे कुछ मजदूर नाव से बालू उतार रहे थे। इस दौरान मुजफ्फरपुर जिले के सतरा बुजुर्ग गांव निवासी मजदूर मनोज मुखिया के पुत्र कुंदन कुमार और योगेंद्र मुखिया के पुत्र धीरज कुमार बालू के धसने से गंगा नदी में जा गिरे। इन मजदूरों के उपर बालू का टीला भी गिर गया। जिसके नीचे दोनों दब गए।
सूत्रों ने बताया कि मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने उन्हें बालू के ढ़ेर से बाहर निकाल कर उपचार के लिए दिघवारा प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजने के साथ ही मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: