Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

मणिपुर में विस्फोट , आईटीबीपी के दो जवान घायल

- Sponsored -

इंफाल:भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के दो सुरक्षाकर्मी ककचिंग जिले के वांगो टेरा में रविवार रात आईईडी विस्फोट से घायल हो गए। पुलिस ने कहा आईटीबीपी सुरक्षकर्मी इलाके में मुआयना कर रहे थे तभी विस्फोट हो गया। घायल गौरव राय और गिरिजा शंकर को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया , जहां उनकी हालत खतरे से बाहर हैं। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और इलाके की घेराबंदी की।मणिपुर के हप्ता कांगजीबंग में सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मंगलवार को लुवांगपोक्पा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के मद्देनजर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए 28 फरवरी और पांच मार्च को मतदान होगा।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.