ईसी व सीटीओ की शर्तो की अनदेखी को लेकर दो दर्जन पत्थर व्यवसायियो को क्षेत्रीय अधिकारी ने थमाया नोटिस
- Sponsored -
रामप्रसाद सिन्हा
पाकुड़: ईसी एवं सीटीओ की शर्तो का उलंघन कर पत्थर खदान व क्रशर का संचालन करने वाले दर्जनो पत्थर व्यवसायियो पर झारखंड राज्य प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड ने कड़ा रूख अख्तियार किया है। झारखंड राज्य प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी ने जिले के दो दर्जन से अधिक पत्थर व्यवसायियो को नोटिस जारी करते हुए 15 दिनो के अंदर ईसी और पिछली सीटीओ की शर्तो का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। क्षेत्रीय अधिकारी दुमका ने जिन पत्थर व्यवसायियो को नोटिस जारी किया है उन्हे मानदंडो के मुताबिक अपने पत्थर खदानों एवं क्रशर के पास वृक्षारोपण करने, खान क्षेत्र में बाड़ लगाने, बेंच मार्क करने एवं सिल्टेशन तालाब आदि व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। झारखंड राज्य प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी दुमका ने जिन पत्थर व्यवसायियो को ईसी एवं सीटीओ की शर्तो का अनुपालन सुनिश्चित करने को लेकर नोटिस जारी किया है उनमें प्रमुख जीतेश स्टोन वक्र्स, एनएस एंड कंपनी, महादेव स्टोन प्रोडक्ट, मां आनंदमयी स्टोन वक्र्स, अकमल एंड ब्रदर्स, त्रिदेव, लुतफुल हक, मुकलेश्वर आलम, जीयाउल हक शामिल है। झारखंड राज्य प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी रवि द्वारा जारी नोटिस के बाद वैसे पत्थर व्यवसायियो में हड़कंप मच गया है जो ईसी और सीटीओ की शर्तो का अनुपालन किये बगैर पत्थरो का उत्खनन और प्रेषण का काम कर रहे है। उक्त कार्रवाई पत्थर खदानो के निरीक्षण के उपरांत की गयी है।
- Sponsored -
Comments are closed.