- Sponsored -
तामलुक:पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर में शुक्रवार को रेत से लदे ट्रक ने आॅटो को टक्कर मार दी, इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी और सात गंभीर रुप से घायल हो गए। जिला पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
इस हादसे के बाद गुस्साये स्थानीय लोगों ने पुलिस की पेट्रोंिलग वैन को आग के हवाले कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आॅटो चालक समेत दो लोगों की मौत से गुस्साये स्थानीय लोगों ने ट्रक का पीछा कर रहे पुलिस के वाहन को आग के हवाले कर दिया।
घायलों को कंटेन मोहोकुमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 116-इ पर सुबह सात बजे हुई। दुर्घटना से हुई मौत से आक्रोशित लोगों ने पुलिस के वाहन को आग के हवाले कर दिया जिससे राजमार्ग बुरी तरह प्रभावित हो गया। इसके बाद बचाव दल ने क्षतिग्रस्त वाहन को हटाकर सड़क को साफ कराया।
उल्लेखनीय है कि बांकुरा के पुयाबाबगन में एक अन्य दुर्घटना में ट्रक ने साईकिल सवार को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गयी।
- Sponsored -
Comments are closed.