- Sponsored -
रांची:झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 523 नये मरीज मिले है और 1046 मरीज ठीक हुए है जबकि इस से दो लोगों की मौत हो गई।
राज्य में राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या संक्रमित मरीजों से ज्यादा हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रांची से 128, बोकारो 38, चतरा से चार, देवघर से 25, धनबाद से 21, दुमका से 10, पूर्वी ंिसहभूम से 203, गढ़वा से 17, गिरिडीह से एक, गोड्डा से आठ, गुमला से तीन, हजारीबाग से तीन, जामताड़ा से सात,खूंटी से आठ, कोडरमा से छह,लातेहार से एक, लोहरदगा से चार, पलामू से आठ, पाकुड़ से तीन, रामगढ़ से दो, सिमडेगा से 13 और पश्चिमी ंिसहभूम से दस नये कोरोना मरीज शामिल है।
कोरोना की वजह से राज्य 2 मरीज की मौत हुई है इसमें चतरा और रामगढ़ जिले से एक- एक मरीज शामिल है।
वहीं ,राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या अब 430296 हो चुकी है। इस बीच कोरोना का पता लगाने के लिए जांच जारी है। राज्य में कुल एक करोड़, 99 लाख,98 हजार, 242 सैंपल की जांच की गयी है और प्रदेश में अब 3256 सक्रिय केस है। कोरोना से अब तक421732 मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि राज्य में 5308 मरीजों की मौत अब तक कोरोना से हुई है।
- Sponsored -
Comments are closed.