- Sponsored -
सुपौल : बिहार में सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि अररिया जिले के भरगामा थाने के जयनगर गांव निवासी 65 वर्षीय सुगालाल चौपाल अपने पुत्र 25 वर्षीय दिनेश चौपाल और अपने पुत्र के साले अजय कुमार के साथ एक मोटर साईकिल पर सवार होकर मधेपुरा जिले के सिंहेश्रर स्थान में शिव मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए जा रहे थे। इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में सुगालाल यादव और अजय कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दिनेश चौपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। सूत्रों ने कहा कि घायल दिनेश चौपाल को त्रिवेणीगंज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत ंिचताजनक बनी हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
- Sponsored -
Comments are closed.