Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

गया में दो ट्रेन से दो करोड़ 88 लाख का सोना बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

- Sponsored -

गया : गया जंक्शन पर राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई), पटना की एक टीम ने मंगलवार तड़के दो ट्रेनों में छापेमारी कर दो करोड़ 88 लाख रुपये के सोना के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के पोस्ट प्रभारी अजय प्रकाश ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर पटना से आई डीआरआई की टीम ने गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा-इंदौर-शिप्रा एक्सप्रेस में छापामारी की। उन्होंने बताया कि इस दौरान उक्त ट्रेन के कोच संख्या एस-7 बर्थ संख्या 38 में यात्री रामेश्वर ंिबद की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से तीन किलोग्राम सोने की बिस्किट बरामद की गई। उक्त व्यक्ति उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर का रहने वाला है।
श्री प्रकाश ने बताया कि गया जंक्शन की प्लेटफॉर्म संख्या एक पर खड़ी गाड़ी संख्या 12311 हावड़ा-कालका एक्सप्रेस में छापामारी की गई। उक्त ट्रेन की कोच संख्या एस-8 की बर्थ संख्या 24 में यात्री रामधनी प्रसाद की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से तीन किलोग्राम सोने की बिस्किट बरामद की गई। वह उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों तस्कर चचेरे भाई हैं, जो अलग-अलग ट्रेनों से सोने की तस्करी कर रहे थे।
डीआरआई टीम आवश्यक पूछताछ करने के बाद दोनों को पटना ले गई है। उन्होंने बताया कि दोनों व्यक्तियों के पास से कुल छह किलोग्राम सोना बरामद किया गया है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत दो करोड़ 88 लाख 36 हजार रुपये है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.