- Sponsored -
देसी कट्टा सहित कई सामान बरामद
गढ़वा: गढ़वा पुलिस ने छापामारी कर कुख्यात नक्सली सुशील कुमार राम उर्फ रितेश जी उर्फ नितेश जी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ सुशील का सहयोगी जिले के कांडी थाना अंतर्गत भीलमा ग्राम निवासी दशरथ राम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। सुशील पलामू जिला अंतर्गत पांडू थाना क्षेत्र के ढांचाबार ग्राम निवासी बैजनाथ राम का पुत्र बताया जाता है। एक दर्जन से अधिक नक्सली कांडों का अभियुक्त सुशील लातेहार जिला में कटिया जंगल का चर्चित नक्सली कांड जिसमें पुलिस जवान के पेट में बम प्लांट किया गया था, में भी शामिल था। एसपी अंजनी कुमार झा ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित कर या जानकारी दी।
एसपी ने बताया कि भाकपा माओवादी का शीर्ष नेता प्रशांत बोस एवं अरविंद जी का करीबी सहयोगी रह चुके दुर्दांत अपराधी सुशील कुमार राम जिले के कांडी थाना क्षेत्र में रहकर अपने संगठन को मजबूत कर रहा था। एसपी को मिली गुप्त सूचना के अनुसार वह लेवी के लिए सड़क निर्माण करने वाली कंपनी, ईट भट्ठा मालिक, क्रशर संचालक आदि को लेवी के लिए परेशान कर रहा है। वह वर्तमान में भारतीय पब्लिक कम्युनिस्ट पार्टी नाम से संगठन बनाकर अपराधिक घटनाओं का अंजाम दे रहा था। इस संगठन का सुप्रीमो सुशील धुरकी में सड़क निर्माण करा रही कंपनी की गाड़ियों को जला दिया था। साथ ही कंपनी के साइड इंजीनियर का अपहरण भी कर लिया था। उक्त मामले सहित इसके विरुद्ध एक दर्जन से भी अधिक नक्सली वारदात के मामले दर्ज हैं। इसके पास से एक देशी कट्टा, 12 बोर का दो बंदूक, 14 पीस जिंदा गोली, मोटरसाइकिल सहित काफी संख्या में नक्सली सामान बरामद किया गया है। छापीमारी टीम में श्री बंशीधर नगर एसडीपीओ प्रमोद केशरी, श्री बंशीधर पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार, धुरकी थाना प्रभारी सदानंद कुमार, कांडी थाना प्रभारी फैज रब्बानी, धुरकी पुअनि राम बल्लभ कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल थे ।
- Sponsored -
- Sponsored -
Comments are closed.