- Sponsored -
अलवर : राजस्थान में अलवर जिले के नौगावां थाना क्षेत्र में पुलिस ने नकबजनी की वारदात में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।थानाधिकारी सुनील टांक ने बताया 26 जून को पंजाबी मार्केट नौगावां निवासी यशपाल सैनी उम्र 33 साल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई की 24 जून की रात को अज्ञात व्यक्ति उनके घर से लोहे की संदूक चोरी कर ले गया। जिसमें दो हजार रुपए, आधा किलो चांदी के जेवर ,मकान की रजिस्ट्री तथा जरूरी कागजात रखे हुए थे।
पुलिस गस्त के दौरान अनुसंधान अधिकारी एएसआई विनोद कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति कृषि अनुसंधान केंद्र नौगावां के पास खड़े हैं। मौके पर पहुँचे तो मुखबिर के बताये हुलिए अनुसार 2 व्यक्ति खड़े थे। जिन्हें थाने ले जाकर पूछताछ गहनता से पूछताछ करने पर दोनो मुल्जिमो ने नौगावां कस्बे में यशपाल सैनी के मकान से चोरी की वारदात करना स्वीकार किया।
गिरफ्तार मुलजिमों की पहचान संजय उम्र 22 साल जाति नाई निवासी नौगावां तथा शंकर सैनी उम्र 22 वर्ष निवासी बहादरपुर के रूप में की गयी है। पुलिस आरोपियों से पुछताछ कर रही है।
- Sponsored -
Comments are closed.