- Sponsored -
धुरकी। थाना क्षेत्र के खाला गांव में जमीन विवाद में हुए मारपीट के आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दी है। जानकारी देते हुए प्रभारी थाना प्रभारी राजबल्लभ कुमार ने बताया कि धुरकी थाना कांड संख्या 60/22 के प्राथमिकी अभियुक्त बसंत राम एवं उसका पुत्र अकाश कुमार को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है। बताते चलें कि गत दिनों खाला गांव के सीधवादामर में एक जमीन विवाद में लोहे की रॉड एवं डंडे से मार पीट हुई थी।घटना के आरोप में पूर्व उप मुखिया सहित अन्य दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं अन्य कांड संख्या 30/22 के प्राथमिक अभियुक्त ऐनुद्दीन अंसारी ग्राम करवा पहाड़ थाना धुरकी जिला गढ़वा को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है।
- Sponsored -
Comments are closed.