Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

2025 तक टीबी मुक्त भारत के लिए टीबी के टीके की परीक्षण जारी: मांडविया

- Sponsored -

नयी दिल्ली : सरकार ने आज राज्यसभा में कहा कि भारत को वर्ष 2025 तक क्षय रोग (टीबी) मुक्त बनाने के लक्ष्य के साथ काम किया जा रहा है और इसीक्रम में इसके टीके का तीसरे चरण का परीक्षण चल रहा है जिसके जल्द ही आने की उम्मीद है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने आज प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों के उत्तर में ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना के परीक्षण के दौरान टीबी की जांच में कुछ कमी आयी थी लेकिन अब इस मामले में स्थिति सामान्य हो गयी है।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष अब तक 18 लाख जांच की गयी है और लोगों में भी इसके प्रति जारूगकता लाने की कोशिश की जा रही है। उन्होने कहा कि स्वदेशी कंपनी टीबी के टीके का परीक्षण कर रही है। परीक्षण का तीसरा चरण जारी है और इसके रिपोर्ट के आधार पर इसको लगाये जाने के संबंध में निर्णय लिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य तय किया है और उसी के अनुरूप काम जारी है। इस संबंध में राज्यों से भी अपील की गयी है और उनको टीबी मुक्त होने के लिए कार्यक्रम बनाने का सुझाव दिया गया है।
मंत्री ने बताया कि लक्षद्वीप और जम्मू एवं कश्मीर के दो जिले टीबी मुक्त घोषित हो चुके हैं। इसी तरह से पूरे देश को भी टीबी मुक्त करने की कोशिश जारी है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.