Live 7 Bharat
जनता की आवाज

उज्जैन में स्कूल वैन को ट्रक ने मारी टक्कर, चार बच्चों की मौत

- Sponsored -

उज्जैन : मध्य प्रदेश के नागदा-उन्हेल मार्ग पर एक सड़क हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई और 11 बच्चे घायल हो गए। स्कूली वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी।
जानकारी के मुताबिक, वैन में बैठे बच्चे नागदा के फातिमा कान्वेंट स्कूल के थे। जब वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी, तभी सामने से गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने वैन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ऐंबुलेंस नहीं मिलने की वजह से घायल बच्चों को उज्जैन की ओर जा रही बसों से अस्पताल ले जाया गया। कुछ घायलों को जिला अस्पताल में, तो कुछ को निजी अस्पतालों में एडमिट कराया गया है।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना पर दु:ख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘उज्जैन के पास नागदा में एक स्कूली बच्चों के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की बेहद दुखद , ह्रदयविदारक जानकारी मिली है। ईश्वर से सभी बच्चों के सकुशल होने की प्रार्थना।’

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: