- Sponsored -
गंभीर रूप से घायल बस यात्री बालूमाथ अमरवाडीह निवासी विष्णुदेव गंझु व चालक को किया गया रिम्स रेफर
शाहिर रजा खान
कुडू-लोहरदगा: रविवार की सुबह कुडू चंदवा मुख्य पथ एनएच 75 कुडू स्थित रिलाइंस पेट्रोल पंप के पास चतरा से रांची जा रही चंचल बस संख्या जेएच01डीयू-6628 और चंदवा की ओर जा रही ट्रक संख्या सीजी 15एई-6919 के बीच आमने सामने भिड़ंत हो गई। इस घटना में ट्रक के चालक समेत बस में सवार करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए। जबकि बस का चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की खबर पर तत्काल कुडू थाना प्रभारी अविनव कुमार, एसआई रामकुमार बैठा, रामदेव राय दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे घायलों को बस से बाहर निकलवाकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कुडू भेजवाया। वहीं ट्रक का चालक डालटेनगंज निवासी दिप नारायण पाल 45 वर्ष ट्रक में ही फंस गया था जिसे स्थानीय लोगों और पुलिस ने हाइड्रा की मदद से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और उसे भी अस्पताल भेजवाया जहां चालक और गंभीर रूप से घायल बस यात्री बालूमाथ अमरवाडीह निवासी विष्णुदेव गंझु 62 को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है। जबकि अन्य घायल यात्री जिसमे बालूमाथ थाना क्षेत्र के बैठत बारियातु निवासी राजकुमार यादव 25, कसियातु जबड़ा निवासी सकल कुमार 20, सिमरिया निवासी मो हुसैन 20, देवनारायण 50, राजू कुमार 18, रबिंदर राम 30, लमटा निवासी विकास साव 26, संदीप उरांव 32, सुरेंदर विश्वकर्मा 35, प्रकाश कुमार 18, बुद्धदेव लकड़ा 55, ललन भुइयां 22, दीपक भुइयां 35, रंजन भुइयां 20 वर्ष शामिल हैं। सभी का कुडू सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में इलाज किया जा रहा है।
दुर्घटना के बाद कुडू चंदवा पथ वाहनों की लगी लंबी कतार
दुर्घटना के बाद कुडू चंदवा मुख्य पथ पर घायलों की चीत्कार से करीब आधे घंटे तक अफरा तफरी का माहौल रहा। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। प्रशासन ने काफी मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया जिसके बाद आवगमन चालु हुआ। इस दौरान स्थानीय लोगों की भूमिका भी काबिले तारीफ़ रही सभी ने यात्रियों को अस्पताल पहुंचाने और ट्रक में फंसे चालक को बाहर निकालने मे जी तोड़ मेहनत कर इंसानियत की मिशाल पेश की।
- Sponsored -
Comments are closed.