Live 7 Bharat
जनता की आवाज

जमशेदपुर गोलमुरी पुल‍िस लाइन के क्‍वार्टर में ट्रि‍पल मर्डर का खुलासा, एसएसपी के चालक ने की थी मह‍िला कांस्‍टेबल सह‍ित मां-बेटी की हत्‍या

- Sponsored -

:जमशेदपुर:aristing copy जिले के गोलमुरी थाना अंतर्गत पुलिस लाइन के स्टाफ क्वार्टर में महिला पुलिसकर्मी सविता रानी , उसकी मां लखिया मुर्मू और बेटी गीता की हत्या एसएसपी के चालक रामचंद्र सिंह जामुदा ने की थी. पुलिस ने इसका खुलासा कर दिया है. पुलिस ने रामचंद्र की निशानदेही में घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड और घटना के समय पहना हुआ कपड़ा बरामद किया है. रामचंद्र ने प्रेम प्रसंग में घटना को अंजाम दिया है।

- Sponsored -

प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि सविता और रामचंद्र 2016 से परिचित थे. रामचंद्र को दो माह से यह लगता था कि सविता किसी और के साथ संबंध में है. इस कारण दोनों के बीच मनमुटाव था. 19 जुलाई की रात 12 बजे से 1 बजे के बीच उसने घटना को अंजाम दिया और कमरे में ताला लगाकर चलता बना…
बताया जा रहा है की
गुरुवार देर रात पुलिस लाइन के क्वार्टर नंबर एलएसजी जे5 निवासी महिला पुलिसकर्मी सविता रानी, उसकी मां लखिया मुर्मू और बेटी गीता का शव बरामद किया गया था. कमरे से बदबू आने पर पड़ोसियों ने इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी थी. जिसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. तीनों की हत्या गला घोंटने के बाद धारदार हथियार से वार कर किया गया था. जांच के लिए पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक का भी सहारा लिया था।

 

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: