- Sponsored -
आजमगढ़ : जनपद के मुबारकपुर शिवपाल ट्रैवल्स के मालिक शिवपाल यादव को फोन पर रंगदारी और जान से मारने की मिली धमकी। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के रोडवेज चौराहा मुबारकपुर पर शिवपाल ट्रैवल्स के संचालक शिवपाल यादव को 3 दिनों से अलग-अलग तीन मोबाइल नंबर से रंगदारी की मांग और जान से मारने की धमकी मिलने पर शिवपाल यादव ने अज्ञात के नाम थाने पर दिया प्रार्थना पत्र पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मोबाइल नंबरों की जांच पड़ताल के साथ-साथ शिवपाल की सुरक्षा में टवेरा ऑफिस पर दो सिपाही सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए शिवपाल यादव ने बताया कि 3 दिनों से तीन अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन कर कर मुझसे पैसे की डिमांड और जान से मारने की धमकी मिल रही थी उन्होंने बताया कि दिनांक 18-06-2022को 9432469239व दिनांक 19-06-2022 को 9475311651और दिनांक 21-06-2022 को890234586 से मोबाइल कॉल करके मुझे धमकी मिली थी जिसकी प्रार्थना पत्र मैंने थाने पर दिया मुझे थाना अध्यक्ष द्वारा भरोसा मिला है कि इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी और थाने द्वारा मुझे दो सुरक्षाकर्मी भी मिले हैं लेकिन इन नंबरों से कॉल आने पर मैं और मेरा परिवार भयभीत हैं।
- Sponsored -
Comments are closed.