Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

गई थी मां की दवा लेने,आटो ने मारी टक्कर,मौत

- Sponsored -


रांची: : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के एचईसी गेट के समीप नागेश्वर फ्यूल सेंटर के पास आॅटो ने युवती को लिया चपेट में घटनास्थल पर ही हुई मौत। शुक्रवार को शाम के 6:00 बजे के लगभग नागेश्वर पेट्रोल पंप के पास सड़क क्रॉस कर रही एक युवती को आॅटो चालक ने टक्कर मार दी। तेज रफ्तार आॅटो की टक्कर लगने से युवती सड़क पर गिर गई। गंभीर स्थिति में हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।

युवती की पहचान ज्योति कर के रूप में हुई है। ज्योति के पिता स्वर्गीय उमेश कर्ण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता थे।उनके देहांत के बाद ज्योति अपनी मां के साथ सेक्टर 2 साइट 5 स्थित आवास में रहकर मां की देखभाल करती थी। ज्योति की बड़ी बहन शादीशुदा है। वह अपने परिवार के साथ ससुराल में रहती है। एक भाई है। वह अपनी पत्नी के साथ बाहर जॉब में है। ज्योति के मां की दवा एवं अन्य सामान लेने के लिए बिरसा चौक आई थी।

- Sponsored -

सड़क क्रॉस करते समय किनारे में आॅटो चालक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस ने आॅटो को जब्त कर लिया और आॅटो चालक गोलू कुमार को हिरासत में ले लिया है। पुलिस आनन-फानन में ज्योति को रिम्स भेजा जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई है।

बिरसा चौक में ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए अनावश्यक रूप से लोहे के डिवाइडर से घेरकर एचईसी गेट के समीप डिवाइड रो का मकड़जाल बनाया गया है। इसमें उलझ कर प्रतिदिन दो पहिया चार पहिया वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। इसी तरह जैनापुर थाना के समीप गोलंबर बनाया गया है।

- Sponsored -

इससे वाहन चालक असमंजस में रहते हैं कि किधर से जाया जाए और किधर से आया जाए।पेट्रोल पंप से निकलने वाले वाहन विपरीत दिशा से आ रहे वाहनों से प्रतिदिन टकराते हैं। दुर्घटनाएं होती रहती हैं। नागेश्वर पेट्रोल पंप के समीप भी लोहे के डिवाइडर से सड़क को तीन भागों में बांट दिया गया है। इससे प्रति दिन दुर्घटनाएं होती रहती है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.