टाइटन ने हरमू बायपास रोड में खोला झारखंड का पहला ट्रॉम्बो स्टोर
झारखंड का पहला स्टोर होगा जहां टाइटन वर्ल्ड, टाइटन आईप्लस और फ़ास्ट्रैक कंपनी की तीनों पावरफुल ब्रांड्स एक साथ उपलब्ध
- Sponsored -

- Sponsored -
- Sponsored -
उदघाटन समारोह झारखंड की संस्कृति एवं परंपरा के थीम पर किया गया। शोरूम संचालक सुभाष चंद्र और सुजीत सिंह ने बताया कि पहले से विगत 8 सालों से सफलता पूर्वक रातु रोड चौक, हरमू रोड स्थित टाइटन वर्ल्ड स्टोर को स्थानांतरित कर दिया गया है। जिसमें अब टाइटन आईप्लस एवं फास्ट्रैक को भी जोड़ दिया गया है। 18 कैरेट सोने वाली नेबुला, टाइटन की रागा, एज, रेगालिया, बंधन, पर्पल, टाइटन स्मार्ट आदि अत्याधुनिक घड़ियों का कलेक्शन है। इसके अलावा टाइटन आईप्लस पर विश्वस्तरीय लैंसेज, कांटेक्ट लैंसेज, फैशनेबल फ़्रेम्स और स्टाइलिश धूप के चश्मे का विस्तृत चयन उपलब्ध है।
मौके पर कंपनी के रिजनल बिज़नेस मैनेजर जयकिशन मेहता, अमित सिंह, विशाल गुप्ता, कीर्ति रोशन, सोम दत्ता, स्टोर मैनेजर आदर्श केरकेट्टा, बबन चौधरी, राहुल गुप्ता व काफी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे।
- Sponsored -
Comments are closed.