Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

समय परिवर्तन से छूटी राजधानी एक्सप्रेस,यात्रियों ने काटा बवाल

- Sponsored -

1 घंटे बाधित रहा ट्रेनों का परिचालन, हिरासत में लिये गये चार लोग
मेदिनीनगर: रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के समय सारणी की सही जानकारी नहीं होने के कारण कल कुछ यात्रियों की ट्रेन मिस हो गई। इससे नाराज यात्रियों और उनके परिजनों ने डालटनगंज रेलवे स्टेशन में एक से डेढ़ घंटे तक हंगामा किया। इससे स्टेशन परिसर में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। पूरी व्यवस्था ठप नजर आई और कई ट्रेनें फंसी रही। रात 11 बजे स्थिति बिगड़ने पर जिला पुलिस और आरपीएफ ने कार्रवाई करते हुए स्टेशन परिसर से यात्रियों और उनके परिजनों को बल प्रयोग कर खदेड़ा। बाद में कार्रवाई करते हुए आरपीएफ ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार यात्रियों में पलामू के रिसायत खलीफा, आकाश कुमार, राहुल कुमार तथा लातेहार के चंद्रदीप लकड़ा शामिल हैं। इन सभी पर रेलवे के प्लेटफार्म नंबर एक पर हंगामा करने, नारेबााजी, प्रदर्शन करने, स्टेशन मास्टर के चैंबर में जबरन प्रवेश करने तथा आॅन ड्यूटी रेलवे के दूसरे कर्मचारियों के साथ अमर्यादित व्यवहार करने का आरोप है। गिरफ्तार चंद्रदीप लकड़ा सेना का जवान है। सभी को इन्हें गढ़वा रोड जंक्शन लाने के बाद आज रेलवे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। दरअसल, रविवार को यह ट्रेन टोरी-लोहरदगा होते हुए चुनार चोपन रूट से संचालित हो रही है और रेलवे की ओर से इस ट्रेन के समय में परिवर्तन किया गया है। डालटनगंज स्टेशन पर ट्रेन का समय रात 9.40 बजे से घटकर 8.39 हो गया है। कुछ यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं थी। वह पूर्व समय सारणी के अनुसार स्टेशन पहुंचे, लेकिन तब तक ट्रेन खुल चुकी थी। ट्रेन छूटने से नाराज यात्रियों ने विरोध में स्टेशन पर हंगामा शुरू कर दिया। सभी राजधानी एक्सप्रेस को वापस तथा डीआरएम को बुलाने की मांग कर रहे थे। यात्रियों के हंगामे के कारण स्टेशन पर रात दस से 11 बजे तक हंगामा होता रहा। यात्रियों के हंगामे के कारण एक घंटे तक ट्रेन परिचालन भी बाधित रहा। पलामू एक्सप्रेस, शक्तिपुंज एक्सप्रेस टाटा, जम्मू तवी एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर फंसी रही। डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस में 168 यात्रियों की बोर्डिंग डाल्टनगंज से थी। एक घंटे पहले ट्रेन के आने के बाद भी 155 के आसपास यात्री ट्रेन में सवार होकर निकल गए थे। रेलवे की ओर से समय बदलने पर सभी यात्रियों को उनके मोबाइल नंबर पर आईआरसीटीसी से मैसेज चला गया था, लेकिन कुछ यात्रियों के फर्जी नंबर या एड्रेस से टिकट बुक होने के कारण या तो उन्हें मैसेज नहीं मिला या फिर मैसेज में देख नहीं पाए। ऐसे एक दर्जन यात्री जब रात करीब 9.30 बजे डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि ट्रेन करीब 1 घंटे पहले ही निकल चुकी है। इसके बाद यात्रियों और उनके परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। रात करीब 10 बजे से 11 बजे तक स्टेशन की सारी व्यवस्था को ठप करा दी। उन्हें समझाने की हरसंभव कोशिश की गई, लेकिन वे कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। बार-बार उनके द्वारा अप्रिय घटना की धमकी दी जा रही थी। कभी कोई स्टेशन सील करने की बात कर रहा था, तो कोई उनकी नौकरी छीन लेने की बात कह रहा था। अंतत: उन्होंने आरपीएफ और पलामू के एसपी चंदन कुमार सिन्हा को इस संबंध में जानकारी दी। रेलवे और जिला पुलिस केबल के मौके पर पहुंचने पर स्थिति को नियंत्रित किया गया।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.