- Sponsored -
बोकारो : जिला में एसिड अटैक से एक व्यक्ति झुलसा। घटना बोकारो जिला के सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 2 बी की है । जहा तीन महिलाओ ने मिलकर तेजाब अटैक किया है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुटी।घटना के बारे में बताते चलें कि पीड़ित विनीत कुमार को घर के किराए को लेकर किराएदार से विवाद हुआ था। जिसके बाद घर को किरायेदार द्वारा खाली कर दिया गया लेकिन अहले सुबह जैसा कि पीड़ित का कहना है उसके चेहरे पर 3 महिलाओं ने कुछ फेंक दिया जिससे उसका चेहरा जलने लगा जहां सदर अस्पताल में इलाज करने के लिए पहुंचे और उसके बाद बोकारो के सिटी थाना को जानकारी दी। मौके पर सिटी थाना पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल किया। और कार्रवाई की बात कही । पुलिस का कहना है कि मामला रेंटर को लेकर के था जिसको लेकर विवाद बढ़ा और पानी जैसा कुछ डाल देने पर उनके चेहरे पर सूजन आ गया ऐसे में पूरे मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।वही पीड़ित का कहना है कि घर खाली करने के लिए बोले थे जहां ऐसे विवाद बड़ा और घर खाली कर देने के बाद फिर वापस आकर 3 महिलाओं ने उनके चेहरे पर पानी जैसा तेजाब फेंक दिया जो बाद में पता चला एसिड के रूप में तेजाब है जहां चेहरा झुलस गया।
- Sponsored -
Comments are closed.