Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

पुलवामा मुठभेड़ में जैश के तीन आतंकवादी ढेर

- Sponsored -

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए।

- Sponsored -

पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि पुलवामा में अवंतीपोरा के नागबेरन त्राल के वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना पर जम्मू-कश्मीर पुलिस, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने शनिवार सुबह एक संयुक्त घेरा और तलाशी अभियान (कासो) शुरू किया।

उन्होंने बताया कि जंगल में घुसने के दौरान आतंकवादियों के सुरक्षाबलों पर हमला करने के बाद शुरु हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए है।कश्मीर क्षेत्र की पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद के है। वन क्षेत्र में तलाशी अभी भी जारी है।

 

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.