- Sponsored -
गुरदासपुर: पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस ने लूटमार करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को कार सहित काबू कर उनसे 10 लाख 75 हजार रुपये की करेंसी बरामद की है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि उसने पुलिस पार्टी के साथ टी-मोड़ अनाज मंडी के पास नाकाबंदी कर रखी थी, जहां उन्हें खुफिया सूचना मिली कि फर्जी नंबर प्लेट वाली एक कार में सवार आरोपी निर्मल सिंह निवासी कोटली सूरत मल्लिया, सुखप्रीत सिंह उर्फ सुख निवासी वडैच तथा गुरविन्द्र सिंह निवासी भुल्लर बटाला लूटमार करते हैं तथा इलाके में घूम रहे हैं। इस सूचना के आधार पर वाहनों की चेंिकग शुरू की गई तथा कुछ समय बाद रहीमाबाद की तरफ से उक्त कार आती दिखाई दी। उन्होंने बताया कि कार की तलाशी लेने पर उसमें से ड्राइवर सीट के नीचे रखा एक लिफाफा मिला, जिसकी जांच करने पर उसमे से 10 लाख 75 हजार रुपये बरामद किये गये। पूछताछ पर आरोपियों ने स्वीकार किया कि यह राशि उन्होंने बुटर मिल के पास से छीनी है। आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है।
- Sponsored -
Comments are closed.