Live 7 Bharat
जनता की आवाज

ग्रामीण विकास विभाग के तीन सदस्यीय अनुसमर्थन मिशन दल के सदस्यों ने किया योजनाओं का निरीक्षण

प्रधानमंत्री आवास योजना ,बकरी शेड, गाय शेड, व मनरेगा योजनाओं के साथ प्रखंड में चल रहे कई महत्वपूर्ण कार्यों का किया गया निरीक्षण

- Sponsored -

IMG 20230119 WA0088

सिमडेगा : जिला के कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत लचडागढ पंचायत भवन में -ग्रामीण विकास विभाग राज्य सरकार के तीन सदस्यीय अनुसमर्थन मिशन दल के सदस्यों का टीम लचडागढ पंचायत भवन पहुंची साथ में सिमडेगा जिला रूर्बन मिशन के पदाधिकारी उमांशकर जिसकी अगुवाई करते हुए टीम के साथ लचडागढ पंचायत भवन पहुचे,

IMG 20230119 WA0107

लचडगढ पंचायत भवन के प्रवेश से पहले कोलेबिरा प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार और लचडगढ पंचायत मुखिया जीरेन मडकी ने ग्रामीण विकास विभाग राज्य सरकार के तीन सदस्यीय अनुसमर्थन मिशन दल के टीम को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया! तत्पश्चात प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार के अगुवाई में लचडागढ पंचायत भवन ले जाया गया! जहाँ जेएसएलपीएस की सखी दीदीयों ने स्वागत गीत पुष्प गुच्छ देकर टीम की स्वागत किया गया ।

- Sponsored -

IMG 20230119 WA0095

 

- Sponsored -

जिसके उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कोलेबिरा प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ योजनाओं से संबंधित बैठक कर कोलेबिरा प्रखंड के लचडागढ पंचायत एवं एडेगा पंचायत में चल रहे योजनाओं का जानकारी लिए एवं पदाधिकारीयों को आवश्यक दिशा – निर्देश दिए! वहीं अनु समर्थन मिशन दल के सदस्यों के टीम योजनाओं का निरीक्षण के लिए लचडगढ में कई योजनाओं का निरीक्षण किया !कोलेबिरा प्रखंड के एडेगा पंचायत के पोगलोया में जल छाजन योजना राम जड़ी बाजार टांड में रुर्बन मिशन व लचरागढ़ में मनरेगा व पीएम आवास के अलावे संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया।

IMG 20230119 WA0111

 

इस दल में राज्य सरकार के भन्नु चौधरी , अवर सचिव , ग्रामीण विकास विभाग दिनेश उरांव प्रशाखा पदाधिकारी , ग्रामीण विकास विभाग कुमार रवि , लेखा पदाधिकारी , शामिल थे टीम के सदस्य सबसे पहले निरीक्षण के लिए रुर्बन मिशन द्वारा बने विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया वही पोगलोया में अमृत सरोवर की योजनाओं का निरीक्षण किया।

 

IMG 20230119 WA0099

प्रधानमंत्री आवास योजना ,बकरी शेड, गाय शेड, व मनरेगा योजना का निरीक्षण किया! निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार ,रूर्बन मिशन पदाधिकारी उमांशकर ,कनीय अभियंता मनरेगा नितेश कुमार , प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अश्विनी रंजन, के अलावा लचडगढ पंचायत मुखिया जिरेन मडकी, एडेगा पंचायत मुखिया जिरेन डांग, पंचायत सचिव व रोजगार सेवक बिनय कुमार सिंह, जेएसएलपीएस के मनोज कुमार गोस्वामी उपस्थित थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: