Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

लगातार चौथे दिन मिले तीन लाख से ज्यादा कोरोना मामले, सक्रिय मामलों की संख्या 22.5 लाख हुई

- Sponsored -

नयी दिल्ली 24 जनवरी (वार्ता) देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के नए मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या कम रही, जिसके कारण सक्रिय मामलों में 62,130 की वृद्धि हुई और ये 22.5 लाख हो गए।
फिलहाल देश में 22 लाख 49 हजार335 सक्रिय मामले हैं। देश में पिछले 24 घंटो में 2,43,495, संक्रमण मुक्त हुए , जिसके बाद इस वायरस से निजात पाने वालों का आकड़ा 3. 68 करोड़ को पार कर गया।भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3.06 लाख मामले सामने आए हैं और ये शनिवार की तुलना में करीब 27 हजार कम हैं। इससे पहले शनिवार कोरोना के 3.33 लाख मामले सामने आए थे।
देश में दैनिक पॉजिविटी रेट अब 20. 75 फीसदी हो गया है। इस दौरान रविवार को 439 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी।
देश में रविवार को 27,56, 364 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गयी और इसके बाद देश में अब तक तीन करोड़ 68 लाख चार हजार 145 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार सक्रिय मामलों की संख्या 22,49,335 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 439 और मरीजों की मौत होने के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 4,89,848 हो गयी है। इसी अवधि में दो लाख 43 हजार 495 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 3,68, 04,145 हो गयी हैं। देश में रिकवरी दर 93.07 प्रतिशत पर आ गयी है। वहीं मृत्यु दर अभी 1.24 फीसदी है। वहीं सक्रिय मामलों की दर 5.69 प्रतिशत है।
कर्नाटक में 3,57,826 सक्रिय मामले हैं। यहां शनिवार को 27,349 नए मामले दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटों में 22,842 और मरीजों के ठीक होने से इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3, 12,1274 हो गयी हैं। वहीं 19 और मरीजों की मौत हुई है तथा राज्य में अब तक 38582 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में 13,384 सक्रिय मामलों के बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 2,97,115हो गई। इस दौरान 27,377 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 70,67,995 हो गयी है। वहीं 44 और मरीजों की मौत हो गयी तथा इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 14,21,15 हो गई है।

- Sponsored -

केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामले 17,411 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 2,65,349 हो गई है। राज्य में इस महामारी से 77 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 51,816 हो गया है, जबकि अभी तक 53,25,932 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
तमिलनाडु में इस अवधि में 6,257 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 20,0954 हो गयी है और इस अवधि में 40 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37218 तक पहुंच गया है। राज्य में 24,283 मरीजों के ठीक होने से कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 28,95,818 हो गयी है।
पश्चिम बंगाल में इस दौरान सबसे अधिक 13,474 सक्रिय मामले कम होने के बाद इनकी कुल संख्या घटकर 1,10,183 रह गयी है तथा 36 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 20,338 हो गया है। राज्य में अभी तक 18,34, 724मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 2885 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या बढ़कर 93,757हो गयी है और संक्रमण से निजात पाने वालों की कुल संख्या 18,30,006 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 23,056 तक पहुंच गया है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों से सक्रिय मामलों में लगातार कमी आ रही है। राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,347 सक्रिय मामले कम होने से इनकी कुल संख्या घटकर 54, 246 रह गई है, जबकि 13, 510 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 17, 11, 845 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 34 लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 25,620 हो गया है।

राजस्थान में कोरोना के 4,209 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 93,442 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 10,27,365 हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9,095 हो गया।
ओडिशा में कोरोना के 2,327 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या 74,532 रह गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 11,21,608 हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 8,520 हो गया।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 809 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या 31,990 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 10,49,992 हो गयी है तथा इस दौरान मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 13,727 हो गया।
पंजाब में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 46,472 हो गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 6,49, 995 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 16,978 हो गया है।
गुजरात में सक्रिय मामले बढ़कर 1,34,837 हो गये हैं तथा अब तक 9,17,469 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 10249 तक पहुंच गया है।
बिहार में 1,730 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 17,849 रह गयी है। राज्य में अब तक 7,81,488 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 12,185 हो गया है।
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामले 2,403 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 31,310 पर पहुंच गयी है और राज्य में अभी तक 3,61,611 लोग इस जानलेवा वायरस से निजात पा चुके हैं तथा 7,480 लोगों की अभी तक इस महामारी से जान जा चुकी है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.