- Sponsored -
जालंधर: पंजाब के जालंधर में भोगपुर थाना क्षेत्र के पचरंगा गांव के पास गुरुवार सुबह एक एंडेवर कार और स्कूटी की आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे में संदीप और उसके समर (2) और जीविका (5) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि संदीप की पत्नी जसवीर कौर और पुत्र गैरी गंभीर रूप से घायल हो गया जिन्हें इलाज के लिए जालंधर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसे के समय पूरा परिवार एक ही स्कूटी पर सवार था और होशियारपुर टांडा जोधा गांव से अपनी ससुराल शकरपुर जा रहे थे। पचरंगा गांव के पास स्कूटी और एंडेवर कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। कार चालक दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है, जो जम्मू से किसी कंपनी के काम से वापस जा रहा था।
- Sponsored -
Comments are closed.