- Sponsored -
हजारीबाग:बाना दाग साइडिंग मामले में अब तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चैथे ने बताया कि साइडिंग मामले में अभी तक तीन मामले दर्ज किए गए हैं। जिसमें त्रिवेणी कंपनी के आवेदन पर कांड संख्या 149/21, एनटीपीसी के आवेदन पर कांड संख्या 150/21 और जिला प्रशासन की ओर से मैजिस्ट्रेट के बयान पर आवेदन दिया गया और कांड संख्या 151/20 पर तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। तीनों मामलों की जांच पुलिस अपने स्तर से कर रही है। बानादाग साइडिंग मामले में समाजसेवी मुन्ना सिंह की गिरफ्तारी के बाद बदले हालात पर जब एसपी से सवाल की गई तो उन्होंने गिरफ्तारी के मामले में अभी कुछ कहने से बचते रहे और कहा कि प्राथमिकी दर्ज हुई है अग्रसर कार्रवाई होगी।
—————————————
- Sponsored -
Comments are closed.