- Sponsored -
देसी कारबाईन, पिस्टल कट्टा सहित 32 कारतूस बरामद
- Sponsored -
कटकमसांडी रेलवे साइडिंग में लेवी को लेकर घटना को देने के थे फिराक में: डीएसपी
हजारीबाग : पुलिस ने माओवादी एरिया कमांडर अगेरिया सहित उसके दो अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक देसी कारबाईन, देसी पिस्टल, कट्टा व 36 कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तारी कटकमसांडी के बहीमर जंगल से हुई। सरयू अगेरिया पर आधा दर्जन से अधिक मामले चतरा, हजारीबाग व रामगढ़ में दर्ज है। पत्रकार सम्मेलन में जानकारी देते हुए मुख्यालय डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि माओवादी सरयू अगेरिया के आगमन की सूचना मिली थी। एसपी ने टीम का गठन कर विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया था। निदेश के आलोक में छापेमारी में निकली पुलिस की टीम को यह सफलता बहीमर जंगल में मिली। आठ से दस माओवादियों का दल पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने खदेड़ कर तीन लोगों को दबोच लिया। जिसमें एरिया कमांडर सरयू अगेरिया उर्फ सरयू अग्रवाल उर्फ कपिली जी पिता नन्कू अगेरिया, चोपे मोंगरी टोला, सिमरिया चतरा, राजीव गंझू पिता स्व. महंगू गंझू बेंगाबाद सिमरिया व बब्लू गंझू पिता मराली गंझू धनगड्डा टंडवा शामिल है। पुलिस इनके पास से एक देसी कारबाईन, एक देसी पिस्टल, एक कटटा, 32 कारतूस के अलावा तीन मोबाइल बरामद किया गया है। जांच में तीनों मोबाइल चोरी के पाए गए है। श्री कुमार ने बताया कि पुलिस को अगेरिया की तलाश पिछले छह सालों से थी और यह भागता फिर रहा था। उन्होंने यह भी बताया कि कटकमसांडी रेलवे साइडिग में घटना को अंजाम देने को लेकर पैदल दस्ता आया था। इस बीच पुलिस के हत्थे चढ़ गए। हाई कमान के निदेश पर यह दस्ता क्षेत्र में आया था। संभावना जताया जा रहा है कि इनके द्वारा रेलवे को नुकसान पहुंचाए जाने की आशंका थी। छापेमारी दल में सीआरपीएफ के सहायक कमाडेंट दुर्गेश कुमार, पेलावल इंस्पेक्टर प्रभात कुमार, कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम तिवारी, कटकमसांडी थाना प्रभरी अरुण रवानी के अलाव नक्सल शाखा व जिला बल की टीम शामिल थी।
- Sponsored -
Comments are closed.