- Sponsored -
दर्जनो माफिया रोज कर रहे सैकड़ो ट्रैक्टर बालू का उठाव
राम प्रसाद सिन्हा
पाकुड़:अधिकारियों एवं माफियाओं के जबरदस्त गठजोड़ की वजह से बेनाकूडा पुल के अस्तित्व पर संकट गहराने लगा है।प्रतिदिन ब्राह्मणी नदी से सैकड़ो ट्रैक्टर बालू के हो रहे उठाव से जहां दिवाकर,कॉलेज,पोरेस, चरण खोखन सरीखे माफिया एवं एनजीटी के आदेशों को अमलीजामा पहनाने की जिम्मेदारी संभालने वाले अधिकारी जहां बालू से तेल निकालने की कहानी लिख रहे तो ब्राह्मणी नदी के साथ ही बेनाकूडा पुल के अस्तित्व पर संकट के बादल मंडरा रहे है।ब्राह्मणी नदी का बालू पश्चिम बंगाल के जयपुर ले जाकर रोज लाखो का न्यारा व्यारा बालू माफिया कर रहे हैं।बालू का अवैध खुदाई एवं ढुलाई में शामिल बेनाकूडा, लखिजोल के माफिया सहित स्थानिय कुछ पदाधिकारियों की जबर्दस्त कमाई हो रही है।बालू माफियाओं को करतूतों की वजह से बेनाकूडा पुल की स्थिति भी दिनानुदिन खराब होती जा रही है।पोकलेन से बालू का उठाव के दौरान पुल के भविष्य एवं सरकार के निर्देशों की धज्जी उड़ाते हुए खम्भे के आस पास भी बालू का उठाव जारी है।बालू माफियाओं को सरंक्षण देने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने में भी माफियाओं के साथ रिश्तेदारी का खूब ध्यान रखा गया है।सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक वैसे स्थान पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना था जहां से बालू के उठाव पर तीसरी आंख की नजर पड़े लेकिन किया गया ठीक उसके उल्टा। लखिजोल ,बेनाकूडा के दर्जनों लोगों का कहना है कि सिर्फ निजी स्वार्थ के लिए ब्राह्मणी नदी एवं उसपर बने पुल के भविष्य को बर्बाद करने में बालू माफिया एवं कुछ अधिकारी जूटे हुए हैं।बीते कल उपायुक्त एवं एसपी ने अधिकारियों की टीम के साथ बेनाकूडा पुल एवं ब्राह्मणी नदी का अवैध मांइनिंग को लेकर निरीक्षण किया था एवं पाकुड़िया सीओ को बेनाकूडा पुल के निकट चेकपोस्ट लगाकर निगरानी का निर्देश दिया था।डीसी द्वारा दिये गये हालिया निर्देश के बाद यह उम्मीद जतायी जा रही है कि बालू माफियाओं की करतूतों से ब्राह्मणी नदी एवं बेनाकूडा पुल का भविष्य सुरक्षित होगा।यहां उलेखनीय है कि चार वर्ष पूर्व बाँसलोई नदी पर स्थित चन्डालमारा घाटचोरा पुल पानी के बहाव में ध्वस्त हो गया था उसके बाद से अबतक पुल का निर्माण नही हो पाया एवं दर्जनो गांवों के लोगो को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
- Sponsored -
Comments are closed.