Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

तीसरा थाना क्षेत्र के चांद कुईया ग्राउंड में श्रीकृष्णा के नाम की गूंज

- Sponsored -

झरिया : तीसरा थाना क्षेत्र के चांद कुईया ग्राउंड में जन्माष्टमी के अवसर पर कीर्तन एवम गायन बाजायन कार्यकर्म का आयोजन किया गया जन्माष्टमी के अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को लाइटों से दुल्हन की तरह सजा दिया गया। वही इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में तीसरा थाना के प्रभारी अभिजीत कुमार उपस्थित हुए।

- Sponsored -

वही पूजा कमेटी के सदस्यों ने प्रभारी अभिजीत कुमार को सौल उड़ा कर सम्मानित किया। वही बाहर से आए कलाकारों ने भी फिल्मी गानों के इंस्ट्रुमेंटल धुन पर हरे रामा और हरे कृष्णा का समा बांधा। आपको बता दें कि कोरोना काल होने के वजह से पिछले साल जन्माष्टमी शांतिपूर्ण और बेहद सादगी से मनाया गया था ।आपको बता दे की हिंदू धर्म में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन एक उत्सव के समान होता है।

धूमधाम से पूरे विधि विधान के साथ बाल गोपाल का जन्म उत्सव मनाने की परंपरा है। न सिर्फ भारत बल्कि विदेश में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम रहती है। लोग बहुत समय से पहले ही इसकी तैयारी करने लगते हैं। पौराणिक मान्‍यताओं के अनुसार भगवान कृष्‍ण का जन्‍म भाद्रपद यानी भादों मास के कृष्‍ण पक्ष की अष्‍टमी को हुआ था।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.