Live 7 Bharat
जनता की आवाज

अवैध उत्खनन में शामिल खननकर्ता सहित रैयत पर भी होगा अब एफआइआर, डीटीएफ की बैठक में लिया गया फैसला

- Sponsored -

IMG 20220825 WA0124 IMG 20220825 WA0125
रामप्रसाद सिन्हा
पाकुड़: अवैध माइनिंग की रोकथाम को लेकर समाहरणालय के सभागार में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डीसी वरूण रंजन ने किया। बैठक में अवैध माइनिंग को लेकर बीते माह की गयी कार्रवाई की जानकारी टास्क फोर्स में शामिल अधिकारियों से ली गयी और अवैध उत्खनन और परिवहन पर हर हाल में लगाम लगाने का निर्देश दिया गया। बैठक में अवैध खनन और परिवहन में शामिल लोगो के खिलाफ त्वरीत कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। बैठक में डीसी ने रैयती जमीन पर अवैध उत्खनन का मामला पाये जाने पर उत्खननकर्ता सहित रैयत के खिलाफ भी एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया। बैठक में मौजूद अंचलाधिकारियों को सरकारी जमीन पर अवैध उत्खनन न हो इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये। बैठक में लीज एरिया से हटकर एवं वन क्षेत्र में खनन कार्य करने वाले इकाईयों को सील करने एवं इसमें शामिल लोगो के खिलाफ थाने में एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के दौरान अवैध उत्खनन, परिवहन को लेकर थानों में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में शामिल लोगो की गिरफ्तारी सहित की गयी अन्य कार्रवाई की भी जानकारी पुलिस पदाधिकारियो से ली गयी और ऐसे मामलों में शामिल लोगो को गिरफ्तार करने एवं उनके खिलाफ विधि संवत कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश डीसी द्वारा दिया गया। बैठक में मौजूद थानेदारों एवं अंचलाधिकारियों को चौकिदारो के साथ बैठक कर वैसे क्षेत्र जहां अवैध उत्खनन या परिवहन हो रहा हो पर रोक लगाने के निर्देश दिये गये। बैठक में अधिकारियों से नये चेकपोस्ट की जरूरतों को लेकर भी जानकारी ली गयी और आवश्यकता पड़ने पर चेकपोस्ट स्थापित करने का निर्देश दिया गया। मौजूद अंचलाधिकारियों एवं थानेदारो को प्रत्येक 15 दिन के अंतराल में चेकपोस्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज की जांच करने का भी निर्देश दिया गया। जिला टास्क फोर्स की बैठक में पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन, वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, एसडीओ हरिवंश पंडित, जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार साह, खान निरीक्षक पिंटु कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी महेश कुमार राम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल, नवनीत एंथोनी हेम्ब्रम, सभी अंचलो के अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी मौजूद थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: