- Sponsored -
राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर खूंटीटोली में बालक-बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न
- Sponsored -
सिमडेगा : राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर रविवार को खूंटीटोली पारिस मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा और विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित बिशप मुरेल बिलुंग ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में मैनाबेड़ा बनाम ग्रीन गार्डन और बालिका वर्ग में बीआरसी नदीटोली बनाम खूंटी टोली के बीच खेला गया। अपने संबोधन में विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि आयोजन समिति के सभी सदस्य धन्यवाद के पात्र हैं। आपके इस तरह के आयोजन से स्थानीय खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरेगी। कहा कि खेल को पहले लोग मनोरंजन के नजरिया से खेलते थे। लेकिन अब खेल हमारे जिले के युवाओं के लिए रोजगार का सबसे उत्तम साधन बन चुका है। अब पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे तो बनोगे खराब कि यह पंक्ति प्रासंगिक नहीं रही। अब तो यह पंक्ति पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, लेकिन खेलोगे कूदोगे तो बनोगे उसके बाप बन गई है। आप लोग भी बेहतर खेल का प्रदर्शन कर इसे रोजगार का जरिया बनाएं। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की भी कामना की। मौके पर बिशप मुरेल बिलुंग, जोसिमा खाखा, अजीत लाकड़ा आदि ने भी संबोधित किया। विधायक ने खिलाड़ियों के बीच जर्सी का भी वितरण किया। मौके पर सचिन हेरेंज, नोवेल हेरेंज, आनंद, अजीत लकड़ा, सोनल,बन्नू,जॉनी, अतुल, बिलशन,प्रीतम, नीरोज बड़ा, सियोंन हेरेंज, शांति बाला केरकेट्टा आदि उपस्थित थे।
:::::::::
- Sponsored -
Comments are closed.