- Sponsored -
नयी दिल्ली : देश के नये कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को कहा कि विधि एवं न्याय मंत्री के तौर पर उनके समक्ष चुनौतियां हैं तो मौके भी हैं। श्री रिजिजू ने सुबह साढे ग्यारह बजे विधि एवं न्याय मंत्रालय का कामकाज संभाला, जहां अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर श्री रिजिजू ने संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनमें भरोसा जताया है और इस मंत्रालय की जिम्मेदारी दी है तथा वह इस भरोसे पर खरे उतरने का प्रयास करेंगे।
- Sponsored -
उन्होंने कहा, मंत्री के तौर पर उनके समक्ष अनेक चुनौतियां हैं तो खुद को साबित करने के मौके भी हैं। उन्होंने कहा कि वह हर चुनौतियों पर पार पाने का प्रयास करेंगे और अपनी जिम्मेदारी का प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ सम्यक निर्वहन करेंगे।
- Sponsored -
Comments are closed.