Live 7 Bharat
जनता की आवाज

लोकसभा में मंगलवार को भी बाधित रहा शून्यकाल

- Sponsored -

नयी दिल्ली :लोकसभा में महंगाई के मुद्दे पर विपक्षी दलों के सदस्यों ने मंगलवार को फिर हंगामा किया जिसके कारण मानसून सत्र के दूसरे सप्ताह के दूसरे दिन भी सदन में शून्यकाल नहीं चल सका।
पीठासीन अधिकारी राजेंद्र अग्रवाल ने प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद आवश्यक कागजात सदन के पटल पर रखवाने के बाद जैसे ही शून्यकाल आरंभ किया विपक्षी सदस्य हंगामा करते हुए सदन के बीचोंबीच आ गए और नारेबाजी करने लगे।
श्री अग्रवाल ने हंगामे के बीच ही कुछ सदस्यों से शून्य काल में अपने मुद्दे उठाने को कहा और भारी शोर शराबे के बीच उन्होंने सदन चलाने का प्रयास किया, लेकिन अपने चार साथियों के निलंबन से गुस्साए कांग्रेस के सांसदों ने जबरदस्त हंगामा किया जिसके कारण उन्हें सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी।
गौरतलब है कि श्री अग्रवाल ने ही सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निर्देश पर हंगामा कर रहे कांग्रेस के चार सदस्यों को मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया था।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: