Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

युवा दुकानदार को आत्महत्या दुष्प्रेरणा के आरोप में फाइनेंसर गिरफ्तार

- Sponsored -

श्रीगंगानगर : राजस्थान में श्रीगंगानगर के पदमपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक फाइनेंसर को एक युवा दुकानदार को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में आज गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी रामकेश मीणा ने बताया कि फाइनेंसर इंद्र आहूजा उर्फ भट्ठल को दोपहर बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 24 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
पदमपुर में भाजपा नगर मंडल के पूर्व अध्यक्ष विजय खुराना के पुत्र दीपक खुराना ने तीन दिन पहले अनारकली बाजार में अपनी गिफ्ट शॉप की प्रथम मंजिल के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मृतक के भाई आशीष का आरोप है कि फाइनेंसर आहूजा से परेशान होकर दीपक ने खुदकुशी की है। दीपक ने कुछ समय पहले छह लाख रुपए ब्याज पर आहूजा से लिए थे। आशीष का आरोप है कि यह रकम ब्याज सहित चुका देने के बाद भी आहूजा बकाया मूल एवं ब्याज बताकर दीपक को मानसिक रूप से परेशान कर रहा था।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.