- Sponsored -
मझिआंव: थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खरसोता के पहाड़ तर टोला निवासी सुरेश मेहता के 30 वर्षीय पुत्र संतोष मेहता की मौत कीटनाशक दवा खाने से हो गई। जानकारी के अनुसार संतोष अपने घर से कह कर निकला कि मुर्गी फार्म पर जा रहा हूं, लेकिन काफी देर भी तो जाने के बाद घर वापस नहीं आने पर लोगों ने जाकर देखा तो सोया था। फार्म में जब परिजनों ने पूछा तो बताया कि मैं कीटनाशक दवा खा लिया हूं। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों ने संतोष को प्राथमिक उपचार के लिए मझिआंव रेफरल अस्पताल ले गये। जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। गढ़वा सदर में प्राथमिक उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार संतोष पिछले कई दिनों से तनाव में रहता था।
- Sponsored -
Comments are closed.