- Sponsored -
रैयतों ने जमीन के बदले किया नियोजन और मुआवजा की मांग
लोयाबाद: कनकनी में राम अवतार आउटसोर्सिंग कम्पनी का कार्य दूसरे दिन पुलिस सुरक्षा में चलता रहा। उत्खनन का कार्य फिलहाल जोगता मौजा में किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर आउटसाउसिंग में अस्थाई रूप से आधा दर्जन पुलिस जवानों को तैनात कर दिया है। हालांकि कनकनी के रैयत बुधवार को आउटसोर्सिंग स्थल पहुंच कर जायजा लिया। रैयतों ने कहा की फिलहाल आउटसोर्सिंग कंपनी उनकी जमीन पर उत्खनन नही कर रहा है। लेकिन ओबी आर रैयतों के जमीन पर किया जा रहा है जिसका विरोध दर्ज कराया गया है मामला न्यायालय में भी चल रहा है इसके बावजूद भी बीसीसीएल प्रबंधन ने कार्य कर रहा है। रैयतों ने कहा जमीन के बदले नियोजन और मुआवजा मिले परिवार के अन्य सदस्यों को आउटसोर्सिंग में रोजगार सुनिश्चित हो।तभी उसके जमीन पर कोई हाथ लगाये। विरोध करने वाले रैयतों में दिलीप कुमार (मास्टर जी) रमेश रवानी,रोहित कुमार रवानी,जगदीश कुमार महतो,मनोज महतो दिनेश कुमार महतो, प्रसाद महतो, तारणी देवी,अस्थमी देवी,संगीत देवी,चम्पा देवी,रुसनी महातां,मोनू कुमार,सकुम देवी आदि लोग उपस्थित थे। ज्ञात हो कि मौजा नंबर 70 सेन्द्रा में सभी खतियानी रैयत है।करीब 30 एकड़ से अधिक जमीनें रयतो की है।मामला कोर्ट में है। रैयत जबरन कोयला उत्खनन करने का आरोप शुरू से लगा रहे हैं।काम शुरू करने से पहले एसडीएम से हुई वार्ता भी बेनतीजा रही।
- Sponsored -
Comments are closed.