Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

स्वर्णरेखा गार्डेन की महिलाओं ने सावन महोत्सव में रंग-बिरंगी साड़ियां बनकर मचायी धूम

- Sponsored -

नामकुम: सामलौंग स्थित स्वर्णरेखा गार्डेन अपार्टमेंट की दर्जनों महिलाओं ने उर्जा व उत्साह के साथ सावन महोत्सव का आयोजन किया। इस दौरान सभी महिलाएं हरे परिधान और श्रृंगार में थीं।

- Sponsored -

सभी के हाथों में मेंहंदी रची हुई थी। महिलाओं ने पारम्परिक सावन गीत, भक्ति गीत एवं फिल्मी गाना गाई साथ ही नृत्य भी प्रस्तुत की। इसके अलावे महिलाओं को खुषियां प्रदान करने, महिलाओं के सम्मान एवं षिक्षा पर आधारित खुद से रचा हुआ नाटक भी प्रस्तुत किया गया।

सभी महिलाओं ने कहा कि इस तरह के आयोजन से इस व्यस्तता भरी जिंदगी में एक-दूसरे से मिलने-जुलने और कुछ नयी चीजें सीखने का मौका मिलता है। कार्यक्रम के बाद बच्चों संग भी मस्ती की गयी और साथ में सभी भोजन भी किए। मौके पर स्नेहा, नमिता, षोभा, मिनाक्षी, आलोका, प्रियंका, सीता, अंबिका एवं पायल सहित दर्जनों महिलाएं षामिल थीं।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.