- Sponsored -
नवादा: नवादा जिले के विभिन्न स्थानों पर पिछले दो दिनों की बारिश के बाद नदियां उफान पर हैं। नवादा शहर में मंगर बिगहा से बुधौल जाने वाले रास्ते में खुरी नदी का पानी पुल के ऊपर बह रहा है। जिससे आवागमन बाधित हो गया है। कई गांव के लोगों को बायपास से होकर जिला मुख्यालय पहुंचना पड़ रहा है। इसलिए उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह गोंदापुर में डायवर्सन क्षतिग्रस्त होने से आवागमन में मुश्किलें हो रही हैं। नवादा-नारदीगंज पथ पर आषाढ़ी गांव के समीप डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे लोगों को हिसुआ के रास्ते आना-जाना करना पड़ रहा है। नरहट में सेराज नगर के पास धनार्जय नदी का डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो गया है। इधर, कई निचले स्थानों पर बारिश का पानी भर गया है। कई जगहों पर मकान गिरने से परिवारों का आशियाना छीन गया है। दो दिनों की बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है।
- Sponsored -
Comments are closed.