Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

मरीज ने सदर अस्पताल की तीन मंजिला कॉरिडोर से कूदकर की आत्महत्या

- Sponsored -

सरायकेला। शारीरिक कमजोरी को लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल सरायकेला में भर्ती हुए मरीज 38 वर्षीय हीरालाल महतो ने बृहस्पतिवार की देर रात सदर अस्पताल के तीन मंजिला कॉरिडोर से कूदकर जान दे दी। घटना रात के तकरीबन 1 बजे की बताई जा रही है। जबकि स्थानीय सरायकेला थाना को इसकी सूचना शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे मिली। जिसके बाद सरायकेला पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक हीरालाल के शव को अपने कब्जे में लेते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी। सूचना के साथ ही सदर अस्पताल पहुंचे सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। जबकि घटना के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की छानबीन की जा रही है। सदर अस्पताल में घटना के दौरान ड्यूटी पर तैनात डॉ उमेश रजक बताते हैं कि इलाज के बाद हीरालाल स्वस्थ हो गया था। जिसे शुक्रवार की सुबह डिस्चार्ज किया जाना था। बताया जा रहा है कि मृतक हीरालाल स्वस्थ होकर बृहस्पतिवार को दोपहर एवं रात्रि का भोजन सामान्य रूप से करते हुए अस्पताल आए अपने परिवार के लोगों से अच्छी तरीके बातचीत किया था। वही सदर अस्पताल के स्टाफ और वार्ड में भर्ती मरीजों के अनुसार बाथरूम जाने से पहले मृतक हीरालाल की उसके पत्नी के साथ हल्की नोकझोंक की बात भी बताई जा रही है। जबकि पत्नी अंजू के अनुसार हीरालाल मानसिक एवं शारीरिक रूप से पूरी तरह से स्वस्थ था। गांव क्षेत्र में ही स्थानीय रूप से मजदूरी कर हंसी खुशी के साथ परिवार का पालन पोषण कर रहा था। उनके 6 साल और 3 साल के छोटे-छोटे दो बेटे भी हैं। राजनगर थाना अंतर्गत बाना पंचायत के मुंडाकाटी गांव निवासी मृतक हीरालाल की पत्नी अंजू महतो के अनुसार बीते मंगलवार को मां मनसा पूजा का उपवास व्रत रखे मृतक हीरालाल ने पूजा पाठ के बाद प्रसाद एवं भोजन खाया। जिसके बाद उसने बहुत अधिक कमजोरी लगने की शिकायत की। बुधवार को हीरालाल की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद दोपहर तकरीबन 1.30 बजे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हीरालाल का उचित इलाज के साथ स्लाइन चढ़ाया जा रहा था। इसी दौरान हीरालाल ने एटेंडर के रूप में वहां मौजूद अपनी पत्नी अंजू को बाथरूम जाने की बात कहकर कमरे से निकला। जिसके काफी देर तक नहीं लौटने पर पत्नी अंजू सभी वार्डों और विभिन्न कमरों में हीरालाल की तलाश करती रही। और हीरालाल के नहीं मिलने की स्थिति में उसने मामले की सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी। अस्पताल प्रबंधन द्वारा अस्पताल के चारों ओर खोजबीन करने पर हीरालाल का शव अस्पताल के पीछे कॉरीडोर के नीचे पाया गया।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.