Live 7 Bharat
जनता की आवाज

राहुल देव की आगामी फिल्म का हुआ टीजर रिलीज

- Sponsored -

बॉलीवुड अभिनेता राहुल देव की आने वाली फिल्म ‘धूप छांव’ का टीजर रिलीज हो गया है।

धूप छांव पारिवारिक भावनाओं और मूल्यों के इर्द-गिर्द घूमती फिल्म है।फिल्म के निर्माता सचित जैन और साक्षी जैन हैं। ‘धूप छांव’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है।इस अवसर पर अभिनेता अतुल श्रीवास्तव ने कहा, धूप छांव मेरे दिल के काफी करीब है। पारिवारिक फिल्मो को दर्शको ने हमेशा अपना प्यार दिया है। एक पारिवारिक फ़िल्म पूरे परिवार को थिएटर तक लाती है। ”

- Sponsored -

निर्देशक हेमंत शरण ने कहा कि धूप छांव को देख हर भारतीय इससे सीधे कनेक्ट होंगे। यह फ़िल्म आपको राजश्री प्रोडक्शन के फिल्मो की याद दिलाएगी। निर्माता सचित जैन ने फ़िल्म के गाने को इस फ़िल्म की यूएसपी बताया है। उन्होंने कहा हमने बड़े प्यार से ये फ़िल्म बनाई है और भव्य तरीके से इसे रिलीज करने की योजना है।

गौरतलब है कि फिल्म ‘धूप छांव’ का निर्माण फॉरएवर बिग एंटरटेनमेंट बैनर तले किया गया है। इस फ़िल्म में राहुल देव,अतुल श्रीवास्तव,समीक्षा भटनागर, अहम शर्मा, राहुल बग्गा, शुभांगी लतकर,आशीष दीक्षित, आर्यन बजाज,शैलेन ,अभिषेक दुहान और स्मृति भतीजा मुख्य भूमिका में हैं। फ़िल्म की कहानी संजय जैन की है और लेखक हेमंत शरण और अमित सरकार एवं निर्देशक हेमंत शरण हैं। संगीतकार अमिताभ रंजन,नीरज श्रीधर एवं काशी रिचर्ड हैं।कैलाश खेर,जावेद अली,अन्वेषा,भूमि त्रिवेदी,सलमान अली और अरुण देव यादव ने इस फिल्म के गानों में अपनी आवाज दी है। यह फ़िल्म 04 नवम्बर को रिलीज होगी।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: