Live 7 Bharat
जनता की आवाज

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की साजिस नाकाम,पुलिस व अर्धसैनिक बल ने10-10 किलो का बम को डिफ्यूज किया

- Sponsored -

नारायणपुर : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानों ने माओवादियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। नक्सलियों ने फोर्स को नुकसान पहुंचाने 10-10 किलो के 2 शक्तिशाली बम सड़क किनारे प्लांट कर रखा था। रोड डिमाइनिंग पर निकले जवानों ने पाइप बम को देखा। मेटल डिटेक्ट से सर्च करने पर नीचे तार और आईईडी की जानकारी हुई। बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। टीम ने बम को डिफ्यूज किया। बम काफी शक्तिशाली था। जवान इसकी चपेट में आते तो बड़ा नुकसान हो सकता था। नारायणपुर के एसपी सदानंद कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह जिला पुलिस बल और आईटीबीपी की संयुक्त पार्टी आरओपी और रोड डिमाइनिंग ड्यूटी के लिए थाना कोहकामेटा से ग्राम कुंदला की ओर रवाना किया गया था। जवान कोहकामेटा थाना से 1.5 किमी उत्तर-पश्चिम दिशा में सड़क किनारे टेकरी के पास पहुंचे थे, तभी उन्हें सड़क किनारे मोड़ पर संदिग्ध अवस्था में कपड़े के नीचे कुछ सामान रखा हुआ दिखाई दिया। जवानों ने मेटल डिटेक्ट से सर्च किया तब नीचे 2 नग जिंदा क्लेमोर पाइप बम बरामद किया गया। दोनों बम 10-10 किलो का था। एसपी सदानंद कुमार ने बताया कि जवानों ने पाइप बम मिलने की सूचना बीडीएस टीम को दी। बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया। जवानों ने 10 मीटर लूज वायर और 1 नग स्वीच भी बरामद किया। फोर्स को नुकसान पहुंचाने माओवादियों ने बम को प्लांट किया था, लेकिन जवानों ने सतर्कता से नक्सलियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। एसपी ने बताया कि फोर्स के दबाव में नक्सली बैकफुट पर है। माओवादी के खिलाफ फोर्स द्वारा मॉनसून में भी एंटी नक्सल आॅपरेशन चलाया जा रहा है। शहीदी सप्ताह के दौरान भी जवानों ने जंगल के अंदर तक अभियान चलाया है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: