Live 7 Bharat
जनता की आवाज

कोयला आफर की मांग को लेकर असंगठित मजदूरों ने किया ट्रांसपोर्टिंग ठप, दिया धरना

- Sponsored -

लोयाबाद: बासदेवपुर लोकल सेल के असंगठित मजदुरो ने बुधवार को लिंकेज कोयले के आॅफर देने की मांग पर ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दिया और सभी मजदूर धरना पर बैठ गए और प्रबन्धन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। मजदुरो में महिलाएं भी शामिल है। मजदुरो की अगुवाई असंगठित मजदुरो के संयोजक दिनेश रवानी कर रहे थे। मजदुरो की माने तो काम नही मिलने से घरों में भुखमरी की नौबत है। पिछले 6 महीने से लगातार बीसीसीएल से लिंकेज कोयला आवंटन करने को लेकर पत्रचार किया गया लेकिन अबतक कोई पहल नही हुआ। मजदुरो पूर्व में भी आंदोलन कर चुके है।अगुवाई कर रहे दिनेश रावानी और सुनील राय ने कहा कि इस समय ट्रांसपोर्टिंग कम्पनी नरेश कुमार में भी मजदुरो को रोजगार मिलना चाहिए। प्रबन्धन कोयला की कमी बताकर आॅफर और मांग को दरकिनार कर रहा है जबकि बासदेवपुर कोल डंप में कोयले कि भारी भंडार है। आंदोलन में दिनेश रावानी,सुनील राय,मो जमीर,गणेश भारती, बजरंग दास,अनिल भुइयां,भोला सिंह,मून देवी,कोपली देवी,अजय रावानी,राम सेवक केवट,किरण देवी,इंदु देवी,केदार पासवान आदि सैकड़ो लोग शामिल थे।ज्ञात हो कि यहां करीब 600 असंगठित मजदूर है।जिसका जीविका ट्रको में कोयला लोडकर ही चलता है।इस समय मजदुरो की हालत बदतर बताया जाता है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: