Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

नेक की मान्यता को लेकर दो सदस्यीय टीम ने किया बाघमारा कॉलेज का दौरा, कहा, जल्द मिलेगी बाघमारा कॉलेज को नेक की मान्यता

- Sponsored -

बाघमारा । बाघमारा कॉलेज को नेक की मान्यता दिलाने के उद्देश्य से शनिवार को जीबी के सचिव सह यूआर डॉ लालबाबू पालीवाल तथा शिक्षाविद डा एसकेएल दास ने कॉलेज का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम सदस्यों ने कॉलेज केम्पस,लाइब्रेरी,खेल का मैदान,कॉमन रुम, क्लाश रुम,शौचालय,पानी,बिजली सहित अन्य आवश्यक चीजों का अवलोकन किये। इस दौरान नेक की मान्यता को लेकर कॉलेज में भी कमियां पाई गई। जिसे जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश कॉलेज कर्मियों को दिया गया। टीम सदस्यों ने कहा कि उक्त कॉलेज कई अहतार्ओं को धारण करती है। आगामी छह माह के अंदर कॉलेज में नेक की टीम दौरा कर मान्यता देने का काम करेगी। इसके लिए जीबी में शामिल सभी सदस्यों की सक्रियता होनी चाहिए। कहा कि मान्यता मिलने के बाद छात्र छात्राओं के साथ साथ कर्मियों को भी काफी लाभ मिलेगी। प्रयास यह है कि नेक के तहत कॉलेज को ज्यादा से ज्यादा डेवलपमेंट कराना। डा पालीवाल ने बताया कि कॉलेज के नाम पर लगभग ग्यारह एकड़ जमीन है जिसमें से तीन एकड़ जमीन पर किसी ओर के द्वारा कब्जा कर लिया गया है। जमीन को कब्जा मुक्त करने को लेकर अंचल अधिकारी तथा एसडीओ से पत्राचार किया जा चुका है। वहीं डा दास ने कहा कि नेक की मान्यता मिलने के बाद यूजीसी के यूनिवर्सिटी ग्रांड कमीशन से कालेज के साथ साथ छात्र छात्राओं का डेवलपमेंट,स्पोर्ट्स, लाइब्रेरी,लेब सहित अन्य कार्यों के लिए आर्थिक सहयोग लिया जाएगा। इसके अलावे अन्य माध्यमों से भी कॉलेज डेवलपमेंट का काम कराया जा सकता है। किसी भी संस्थान के सर्वांगीण विकास को लेकर नेक की मान्यता होना अतिआवश्यक है। मौके पर प्रभारी इंचार्ज प्रो विपिन बिहारी सिंह,प्रो एसके सुमन,प्रो राजीव पांडेय,प्रो राम सूचित प्रसाद सिंह,प्रो पीएन पांडेय,प्रो एके सिंह,प्रो अशोक कुमार विश्वकर्मा सहित अन्य कॉलेज कर्मी मौजूद थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.