Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

पर्यटक स्थल खंडोली में उमड़ी लोगों की भीड़,प्रशासन ने कराया खाली।

- Sponsored -

Screenshot 20220105 152331 WhatsApp

गिरिडीह: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जारी सरकारी बंदिशों के बावजूद लोग लापरवाह बने हुए हैं। पर्यटक स्थलों व पार्कों को बंद करने के आदेश के बावजूद आज गिरिडीह के प्रमुख पर्यटक स्थल खंडोली में हज़ारों लोग पिकनिक मनाने पहुंच गए।

- Sponsored -

Screenshot 20220105 152327 WhatsApp

जब इस बात की जानकारी जिला प्रशासन के अधिकारियों को हुई तो एसपी अमित रेणू की अगुआई में पुलिस बल की टीम खंडोली पहुंची और पिकनिक मना रहे लोगों को समझा-बुझाकर वापस भेजा। एसपी ने कहा कि सरकारी आदेश के आलोक में सभी पार्कों को अगले आदेश तक बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है। ऐसे में लोग भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज करें।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.