Live 7 Bharat
जनता की आवाज

छठ महापर्व का तीसरा दिन आज, शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे श्रद्धालु

छठ महापर्व को लेकर प्रशासन ने की खास तैयारी

- Sponsored -

दिल्ली, बिहार समेत पूरे देशभर में छठ महापर्व का त्योहार बेहद ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज छठ महापर्व का तीसरा दिन है। शाम को श्रद्धालु लोग घाट पर कमर तक पानी में खड़े होकर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगे। अगली दिन यानि छठ के चौथे दिन तड़के सुबह लोग फिर घाट पर जायेंगे और उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगे। इसके बाद लोग वापस घर लौटकर पूजापाठ करते है और फिर यही से छठ पूजा का समापत कर दिया जायेगा।

- Sponsored -

छठ महापर्व को लेकर दिल्ली पुलिस एलर्ट

 

दिल्ली, बिहार और यूपी समेत अन्य राज्यों में छठ पर्व को लेकर प्रशासन की तरफ से कड़े सुरक्षा इंतजाम किये गए है। दिल्ली पुलिस की तरफ से छठ पूजा आयोजकों के साथ बैठक की गई. घाटो पर सादी वर्दी में पुलिस के जवानों के अलावा अन्य फोर्स के स्टाफ को भी तैनात किया गया है। जिन इलाकों में छठ पूजा में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग घाट पर आते है। वहां दिल्ली पुलिस ने जरूरत के हिसाब से ट्रैफिक डायवर्ट करते हुए लोगों को एडवाइजरी भी जारी की है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि रिंग रोड, आउटर रिंग रोड, वजीराबाद रोड, गीता कॉलोनी पुश्ता रोड, खजूरी पुश्ता रोड, कालिंदी कुंज, मथुरा रोड, विकास मार्ग, जीटी करनाल रोड, रोहतक रोड, पंखा रोड, नजफगढ़ रोड, पालम – डाबड़ी रोड, मां आनंदमयी मार्ग पर छठ पूजा स्थलों के आस-पास से ना गुजरें क्योंकि शाम के वक्त इन घाटों पर श्रद्धालुओ का ज्यादा आवागन होगा। जिससे जाम लगने की संभावना है।

 

छठ महापर्व पर गाजियाबाद पुलिस की तैयारी

 

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में बिहार और पूर्वांचल समाज का एक बड़ा तबका रहता है. जिसके चलते यहां भारी संख्या में लोग छठ का त्योहार मनाते है।  पुलिस और प्रशासन की तरफ से लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम किये जाते है। इस बार प्रशासन की तरफ से 74 छठ घाटों की सूची जारी की गई है. जिससे जिले के विभिन्न इलाकों में रहने वाले लोग अपने आसपास के क्षेत्र में आयोजित छठ महापर्व को मनाने के लिए आसानी से छठ घाट पर पहुंच सके. पुलिस की तरफ से छठ घाटो पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है। सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों को घाटों पर निगरानी रखने के लिए तैनात किया गया है।

 

पटना में छठ को लेकर प्रशासन की खास तैयारी

 

पटना में छठ पर्व पर बड़ी धूम होती है। प्रशासन द्वारा घाटों को अच्छे से सजाया जाता है। रात में घाट लाईटों से जगमगाते रहते है। इस बार भी प्रशासन की तरफ से घाट पर सुरक्षा के खास इंतजाम किये गए है। श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए घाट पर बैरिकेडिंग की गई है। डेडिकेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान लागू किया गया है। घाटों पर सीसीटीवी और ड्रोन से नजर रखी जा रही है।

 

चार दिन का होता है छठ महापर्व

 

छठ का पहला दिन नहाय-खाय के साथ शुरू होता। इस दिन व्रती स्नान पूजा के बाद चावल और दूधी चने की दाल मिश्रित सब्ज़ी को खाती है. ये व्रत दिन तक चलने वाली पूजा के लिए व्रती को मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत बनाता है। इसके अगले दिन यानि दूसरे दिन खरना मनाया जाता है। इस दिन व्रती शाम को पूजा करने के बाद मीठे चावल खाती है. इसके बाद से व्रती का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू होता है। छठ पूजा के समाप्त होने के बाद ही व्रती कुछ खाते है। तीसरे दिन सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। अघर्य शाम के समय व्रती और उसके परिजन नदी या तालाब पर जाकर कमर भर पानी में खड़े होकर अस्ताचल सूर्य को अर्ध्य देते हैं. साथ में प्रसाद स्वरूप फल मिठाई इत्यादि भी अर्पित करते हैं. आखरी दिन उदयाचल सूर्य को अर्ध्य देकर इस व्रत का समापन किया जाता है.

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Leave A Reply
Breaking News: