Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

चोरों ने खाद दुकान मे घुसकर की चोरी, गलती से छोड़ दिया कट्टा

- Sponsored -

कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र के राजगडिया रोड स्थित कई दुकानों में बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बता दें कि वहां स्थित 5 दुकानों में चोर दुकान के करकट को खोलकर अंदर प्रवेश कर गए और चोरी की घटना को अंजाम दिया। हालांकि इन पांच दुकानों में सिर्फ खाद्द के ही दो दुकानों में चोरी हुई है। अन्य 3 दुकानों में किसी भी प्रकार की चोरी नहीं की गई है। दुकानदारों ने बताया कि जब वे सुबह दुकान खोलकर अंदर प्रवेश किए तो पाया कि दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है। अंदर जाकर देखा तो पाया कि दुकान के ऊपर लगा करकट खुला हुआ था। जांच पड़ताल करने पर पाया कि गल्ले में रखे लगभग 50 हजार रुपए गायब हैं, जबकि लाखों रुपए के हाइब्रिड बीज भी गायब हैं। उन्होंने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर तिलैया थाना प्रभारी द्वारिका राम अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन में जूट गए। इस दौरान पुलिस को दुकान के छत से एक देशी कट्टा भी बरामद हुआ। वहीं दुकानदार का मोबाइल फोन भी मिला। इधर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी पुलिस अपने साथ ले गई है और मामले की जांच कर रही है। बता दें कि बीते एक महीने पहले ही शहर में करोड़ों की चोरी हुए मामले का अभी उद्भेदन नहीं हुआ है और इस बीच फिर से इस प्रकार से चोरी की घटना को अंजाम देना पुलिस के कार्यशैली पर काफी सवाल खड़े करती है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.