- Sponsored -
लातेहार : जिले के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र बारेसाढ़ में सुरक्षा बलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने स्पेशल अभियान के दौरान जंगल से चार केन बम बरामद किए हैं।झारखण्ड जगुआर AG-03 एवं जगुआर बी०डी०एस० टीम 12 एवं बारेसाँढ़ थाना पुलिस को स्पेशल ऑपरेशन पुमा-07 के दौरान बारेसाढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम तिलैयाटांड़, थमकुटा, झुमरी एवं रानी महुआ के आस पास के जंगली क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा था उसी क्रम में तिलैयाटांड़ जंगल के गवर चट्टान के समीप 04 केन बम बरामद हुए।लातेहार के एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि माओवादियों के द्वारा लगाए गए चार केन बम बरामद किए गए हैं। इनमें तीस किलो विस्फोटक भरा थे। माओवादी इनका उपयोग सुरक्षा बलों को निशाना बनाने में कर सकते थे। झारखण्ड जगुआर के बी०डी०एस० टीम द्वारा घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया गया।
- Sponsored -
- Sponsored -
Comments are closed.