Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

यूक्रेन से भारत वापस लौटी छात्रा ने दूतावास का जताया आभार

- Sponsored -

नयी दिल्ली: यूक्रेन में बढ़ते तनाव के बीच भारतीय छात्रों का देश वापस आना शुरू हो गया है। यूक्रेन से वापस आई आस्था सिंधा ने एएनआइ से बातचीत के दौरान वहां के हालात के बारे में बताया। उन्होंने कहा, मैं घर वापस आकर खुश हूं क्योंकि मेरे माता-पिता तनाव में थे। मैं यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से में रहकर पढ़ाई करती थी, जिसे सुरक्षित माना जाता है। उन्होंने कहा, भारतीय दूतावास छात्रों की सहायता करने में बहुत तत्पर है, चाहे वह ई-मेल या काल के माध्यम से हो। उन्होंने हमें अस्थायी रूप से देश छोड़ने के लिए तीन बार एडवाइजरी जारी की थी।आस्था के पिता अरविंद ने कहा, माता-पिता के रूप में, हम अपनी बेटी की सुरक्षा के लिए बहुत चिंतित थे। भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय ने हवाई किराए को लगभग एक लाख रुपये से घटाकर 50,000 रुपये किया। अब मेरी बेटी घर वापस आ गई है

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.