Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

डॉ.एम सिब्गतुल्लाह को मिला स्टार टाइम मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड

- Sponsored -

IMG 20220104 WA0021

- Sponsored -

रांची। शहर के प्रख्यात दंत चिकित्सक व एमके एडवांस्ड डेंटल हॉस्पिटल (कडरू) के संचालक डॉ.एम सिब्गतुल्लाह को स्टार टाइम मीडिया की ओर से नेशनल बिजनेस सर्विस एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें विशेष रूप से कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के एवज में दिया गया है।
वैश्विक महामारी कोरोना काल में बेस्ट क्लिनिकल मैनेजमेंट के लिए उन्हें यह पुरस्कार प्राप्त हुआ।
इस संबंध में डॉ. सिब्गतुल्लाह ने बताया कि कोरोना काल के दौरान विशेष सतर्कता बरतते हुए उन्होंने लगभग पांच सौ दंत रोगियों की चिकित्सा की। दंत रोग से संबंधित रूट कैनाल ट्रीटमेंट (आरसीटी) सावधानी पूर्वक किया।
इस क्रम में उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा -निर्देशों का पालन करते हुए काफी सतर्कता बरतते हुए दंत रोगियों का इलाज किया।
उनकी इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर स्टार टाइम मीडिया ने उन्हें सर्टिफिकेट ऑफ अचीवमेंट प्रदान करते हुए सम्मानित किया।
गौरतलब है कि ओरल और मैक्सीलोफैसियल सर्जरी में डॉ सिब्गतुल्लाह को महारत हासिल है।
उन्होंने बताया कि एमके एडवांस्ड डेंटल हॉस्पिटल में लेजर डेंटिस्ट्री, फेशियल ट्राॅमा, ऑर्थोगनेथिक सर्जरी,ओरल कैंसर सर्जरी, डेंटल इंप्लांट्स, रूट कैनाल ट्रीटमेंट सहित अन्य प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है।
डॉ.सिब्गतुल्लाह ने जनता के प्रति अपने संदेश में कहा कि जाड़े के मौसम में दांतों की विशेष देखभाल जरूरी है। नियमित रूप से दो बार ब्रश करें। खाने के बाद अच्छे से कुल्ला करें। खासकर युवाओं का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि गुटखा, सिगरेट और नशा सेवन से बचें। यह दांतों की बीमारी की मुख्य वजह है। उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत ओरल कैंसर का मुख्य कारण गुटखा और तंबाकू का सेवन करना है। दांतो की मजबूती के लिए
गुटखा और तंबाकू से परहेज करें।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.